Share Market Closing: शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट, एक फीसदी नीचे लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market: शेयर मार्केट में सुबह से ही गिरावट का रुख था. सेंसेक्स 658.50 अंकों की भारी गिरावट के साथ 74,511.95 प्वॉइंट और निफ्टी भी 182.35 अंक नीचे जाकर 22,705.80 अंकों पर बंद हुआ.

0

शेयर बाजार: भारतीय स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट आई है। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 658.50 अंकों की भारी गिरावट के साथ 74,511.95 प्वाइंट और एनएसई का निफ्टी (NIFTY) भी 182.35 अंक नीचे जाकर 22,705.80 अंकों पर लुढ़क गया। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है। शेयर मार्केट में सुबह से गिरावट का रुख था। सेंसेक्स 75 हजार से नीचे जाकर 74,826 के लेवल पर ओपन हुआ था। उधर, निफ्टी भी 125.40 अंक की गिरावट के साथ 22,762 पर खुला था। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत और विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की कम खरीदारी के चलते शेयर बाजार में दिन भर गिरावट का दौर जारी रहा।

निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूबे। बाजार में बुधवार को आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी एक सत्र में 417 लाख करोड़ रुपये से घटकर 415 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

बीएसई-एनएसई पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान हीरो मोटो कॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर्स को हुआ। निफ्टी की टॉप गेनर्स लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, भारत पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स और यूपीएल के स्टॉक शामिल रहे। उधर, सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर

Leave A Reply

Your email address will not be published.