Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस का अलर्ट, बढ़ाई गई इन मंदिरों और बाजारों की सुरक्षा

0

Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस का अलर्ट, बढ़ाई गई इन मंदिरों और बाजारों की सुरक्षा

Breaking Desk | Maanas News

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मंदिरों और विभिन्न बाजारों में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मंदिरों और बाजारों में बहुस्तरीय सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. रात्रि गश्त करने वाले कर्मचारियों को होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है.’’

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. तिर्की ने कहा कि सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए रविवार (21 जनवरी) को मंदिर न्यासों के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई. अधिकारी ने कहा, ‘‘प्राचीन हनुमान मंदिर, झंडेवालान मंदिर, बिड़ला मंदिर और कालका जी मंदिर जैसे कई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएंगे. हम इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की उम्मीद कर रहे हैं. अर्धसैनिक बल भी तैनात किए जाएंगे और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस के दलों ने सुरक्षा उपायों का जायजा लेने के लिए मंदिरों का दौरा किया है.

सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

तिर्की ने कहा, ‘‘यहां के प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम मंदिरों के नियंत्रण कक्ष से कड़ी निगरानी रखेगी. आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.’’ चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस, किनारी बाजार और कई अन्य छोटे-बड़े बाजार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.