Gujarat: योग के बाद सूर्य नमस्कार कर लोगों ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने कही ये बात

0

Gujarat: योग के बाद सूर्य नमस्कार कर लोगों ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने कही ये बात

Viral Desk | Maanas News

मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन नामक स्थान से 30 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में निर्मित है। यह सूर्य मन्दिर विलक्षण स्थापत्य और शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इस मंदिर में नए साल की पहली सुबह के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि नए साल के सूर्योदय के साथ ही इस राज्य के लोगों ने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सूर्य नमस्कार कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों को बधाई दी।

पीएम ने दी बधाई

इस बड़ी उपलब्धि के गवाह खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी बने। उन्होंने मोढेरा सूर्य मंदिर के कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि गुजरात ने नए साल का उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ स्वागत किया है। गुजरात के लोगों ने 108 स्थानों पर एक साथ सूर्य नमस्कार करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, 108 की संख्या हमारी संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है। आयोजन स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.