अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- देश नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि

0

अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- देश नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि

Breaking Desk | Maanas News

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर शनिवार को आएंगे. नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “अयोध्या के विमानतल का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होने जा रहा है. ये केवल अयोध्या, उत्तर प्रदेश या देश के लिए महत्वपूर्ण तिथि नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि है.

 

2014 तक उत्तर प्रदेश में जहां केवल 6 एयरपोर्ट थे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 2014 तक उत्तर प्रदेश में जहां केवल 6 एयरपोर्ट थे, आज 9 एयरपोर्ट हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कल अयोध्या एयरपोर्ट के रूप में 10वें एयरपोर्ट की शुरूआत हो जाएगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि आने वाले एक साल के अंदर उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या 10 से बढ़कर 19 पहुंच जाएगी। जिसमें से अगले दो महीनों में पांच अन्य एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। इसमें आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.