‘Fake’ Drugs Case: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की दवाइयों का ऑडिट कराने की मांग
‘Fake’ Drugs Case: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की दवाइयों का ऑडिट कराने की मांग
Breaking Desk | Maanas news
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना तभी मैंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। मैंने कहा था कि दवाइयों का ऑडिट होना चाहिए, लेकिन ऑडिट नहीं हुआ। मैंने 3 अप्रैल को दोबारा चिट्ठी लिखी की ऑडिट नहीं हुई। जुलाई में मैंने फिर से लिखा कि आदेश पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दी जाए।
सीबीआई से जांच करवाने की मांग
पत्र में आगे कहा गया है कि मामले की गंभीरता और ‘घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं’ की आपूर्ति के सिलसिले में कंपनी की मंशा से पर्दा हटाने की जरूरत है. उसमें कहा गया है कि आगे की जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंपे जाने का अनुरोध किया जाता है. अधिकारियों के अनुसार, जो घटिया दवाएं पाई गई हैं, उनमें फेफड़े और मूत्रनली के संक्रमण के उपचार में काम आने वाली दवा ‘सेफालेक्सिन’ शामिल है. उपराज्यपाल को सौंपी गई सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रयोगशालाओं को भेजे गए दवाओं के 43 नमूनों में से तीन परीक्षण में विफल रहे और 12 रिपोर्ट लंबित थीं. इसके अलावा, निजी प्रयोगशालाओं को भेजे गए अन्य 43 नमूनों में से पांच विफल रहे.