नीतीश कुमार बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान

0

नीतीश कुमार बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान

Breaking Desk | Maanas news

नीतीश कुमार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली मेंहुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक ऐलान किया गया. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा, ‘यह बीजेपी का प्रोपगेंडा है. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता, असहमति होती है

उन्होंने आगे कहा, जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. नीतीश कुमार जनवरी महीने में जानजागरण के लिए निकलेंगे. झारखंड से इसकी शुरुआत होगी. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है.’

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. सभी जगह जाएंगे और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों को हम उठाएंगे. इसमें जातीय जनगणना महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा, युवाओं का मुद्दा उठाएंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जातीय गणना बिहार में हुई है और आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उस मुद्दे को उठाएंगे. ये दूसरे राज्यों में भी लागू हो. इसको लेकर के हम लोग आगे बढ़ेंगे. हमने शराबबंदी किया. इसके अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया. बिहार में बहुत ज्यादा काम हुआ है, उस बारे में भी अलग-अलग जगह पर बताएंगे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.