वायु प्रदूषण पर गौतम गंभीर बोले- केवल दिवाली ही नहीं पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए

0

वायु प्रदूषण पर गौतम गंभीर बोले- केवल दिवाली ही नहीं पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए

Weather Desk | Maanas News

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “… हमें न केवल दिवाली के दौरान बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की ज़रूरत है। पिछले 9 वर्षों में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया गया, कोई वैक्यूम क्लीनर या छिड़काव मशीनें नहीं लाई गईं और कोई कृत्रिम बारिश नहीं की गई।

दिवाली के बाद दिल्ली में AQI का स्तर बढ़ा

दिल्ली में दिवाली पर पूरी रात पटाखे जलाए गए, जिसके बाद वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर का AQI लेवल कई जगहों पर 999 तक पहुंच गया था. प्रदूषण का स्तर इस लेवल पर पहुंच गया जिसका आंकलन AQI मापने वाली मशीन भी नहीं कर पा रही थी.

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना था कि दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध था लेकिन पटाखे जले जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगर सख्ती से प्रतिबंध होता तो वहां भी लोगों को पटाखे नहीं मिलते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.