Chhath Puja 2023: छठ से पहले यात्रियों से खचाखच भरा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी भी हुई बंद
Chhath Puja 2023: छठ से पहले यात्रियों से खचाखच भरा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी भी हुई बंद
Festival desk | Maanas News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आज आम दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा भीड़ थी। रेलवे को भी ऐसी ही उम्मीद थी। इसलिए तैयारी भी पूरी है। दिल्ली में दिवाली मनाने के बाद पूर्वांचल के लोग छठ पूजा मनाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशनों पर पहुंचने लगते हैं। ऐसा एक नजारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। हालांकि नॉर्दर्न रेलवे ने फेस्टिवल ट्रेन को अच्छी तरह से चलाने का दावा किया है और सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।
मेट्रो से रेलवे स्टेशन तक भारी भीड़
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतरते ही भीड़ से यह साफ पता चल रहा है कि छठ पर अपने अपने गांव-घर तक जाने के लिए लोग निकल पड़े हैं। मेट्रो के गेट नंबर दो से लोग अजमेरी गेट की तरफ पहुंच रहे हैं। वहां पर बाहर एक बड़ा सा पंडाल बना हुआ है, जहां पर वेटिंग एरिया है। पंखे लगे हुए हैं। पास ही पानी के टैंकर और मोबाइल टॉइलट हैं। खाने पीने के स्टॉल भी हैं। अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं।