Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी पहुंचे CM पुष्कर धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की, टनल में फंसे हैं 40 मजदूर

0

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी पहुंचे CM पुष्कर धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की, टनल में फंसे हैं 40 मजदूर

Breaking Desk | Maanas News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल हादसे का जायजा लेने कि ले आज उत्तरकाशी पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम धामी कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंचे हैं. दिवाली के दिन उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के चलते सुरंग का एक हिस्सा धंस गया था. जिसमें 40 मजदूर फंस गए.

राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी विशेषज्ञ एजेंसियां श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का काम कर रही हैं. इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी 40 श्रमिकों को बाहर निकाला जाए. हम उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. अच्छी बात ये है कि उनसे (श्रमिकों से) संपर्क स्थापित हो गया है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.