हैदराबाद अपार्टमेंट अग्निकांड में मृतक संख्या 9 हुई, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया घटना स्थल का दौरा

0

हैदराबाद अपार्टमेंट अग्निकांड में मृतक संख्या 9 हुई, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया घटना स्थल का दौरा

Breaking Desk | Maanas News

दिवाली के मौके पर हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अपार्टमेंट में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। पहले 6 लोगों के मरने और 6 के घायल होने की खबर थी। बाद में 3 और घायलों की जान चली गई। वहीं आज केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि, “पटाखों के कारण ये हादसा हुआ है। हैदराबाद शहर में पिछले 2-3 सालों में खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र में कई हादसे हुए हैं। इस तरह के हादसे वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों में अवैध गोदाम होने की वजह से बार-बार हो रहे हैं।

कैसे लगी आग : नामपल्ली के बाजारघाट इलाके में स्थित चार मंजिला गोदाम के ग्राउंड फ्लोर गैरेज था. सोमवार की सुबह गैरेज में एक कार मरम्मत के लिए आई थी. ये आग तब लगी जब कार की मरम्मत की जा रही थी. गैरेज में डीजल और केमिकल के ड्रम भी थे, जिससे आग को फैलने में एक सेकेंड का वक्त भी नहीं लगा. कार गैरेज के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग डीजल और केमिकल से भड़की और देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई. घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. भीषण आग के बीच एक बच्चे और महिला को साहसपूर्वक बचाया गया. इस हादसे के कारण आसपास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग दहशत में हैं. जीएचएमसी और एनडीआरएफ कर्मियों ने घटनास्थल पर राहत अभियान चलाया. इमारत में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.