फिलिस्तीन के लिए भारत भेजी आपदा राहत सामग्री, वायुसेना का विमान मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवा

0

फिलिस्तीन के लिए भारत भेजी आपदा राहत सामग्री, वायुसेना का विमान मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना

Breaking Desk | Maanas News

इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 16वां दिन है. हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जब से इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी शुरू की है तब से गाजा पट्टी में कम से कम 4,137 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से जारी इजरायली हमलों में 13,162 अन्य लोग घायल हुए हैं. कई देश फिलिस्तीन की मदद को आगे आया है.

आज भारत ने भी फिलिस्तीन की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी. फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई. सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है.

फलस्तीन के लोगों के लिए लगभग साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता तथा 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.