Half Marathon: हाफ मैराथन में जोश के साथ दौड़े दिल्लीवासी, जारी रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

0

Half Marathon: हाफ मैराथन में जोश के साथ दौड़े दिल्लीवासी, जारी रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

Sports Desk | Maanas NEWS

आज सुबह दिल्लीवासी पूरे जोश व उत्साह के साथ हाफ मैराथन में भाग लिया। यह हाफ मैराथन सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई। इस मौके पर DG मनोज यादव ने दिल्ली हाफ मैराथन पर कहा, “आज मैंने 4 महिला धावकों सहित 25 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन पूरी की है। इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए RPF द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जागरूकता फैलाना था।

मैराथन में शामिल होने के लिए शर्त

मैराथन में शामिल होने के लिए मैराथन 42.195 किमी की दौड़ सात घंटे 18 मिनट में, 25 किमी की दौड़ चार घंटे 11 मिनट में, 21.097 किमी की हाफ मैराथन तीन घंटे 30 मिनट और दस किमी की दौड़ 95 मिनट में पूरी करने की शर्त है।

लोगों से अपील की है कि वह हाफ मैराथन के रास्ते से दूरी बनाकर चलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

मैराथन सुबह 5:20 बजे शुरू होगी यह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, यू टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.