Sanjay Singh के पक्ष में बोले राकेश टिकैत- जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा
Sanjay Singh के पक्ष में बोले राकेश टिकैत- जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा
Breaking Desk | Maanas News
संजय सिंह के समर्थन में किसानों के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैट भी आ चुके हैं। राकेश टिकैत ने कहा संजय सिंह संसद में देश की आवाज बने थे उन्हें अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। ऐसे ही जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। राकेश टिकैत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कोई आंदोलन जो सरकार के खिलाफ शुरू होता है उसे वो दबाने की कोशिश कर रही है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह जो संसद में देश की आवाज बने थे उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है।
राकेश टिकैत ने कहा संजय सिंह संसद में देश की आवाज बने थे उन्हें अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। ऐसे ही जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
राकेश टिकैत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कोई आंदोलन जो सरकार के खिलाफ शुरू होता है उसे वो दबाने की कोशिश कर रही है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह जो संसद में देश की आवाज बने थे उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है।
इसके अलावा राकेश टिकैत ने आजम खान समेत अन्य लोगों के नाम लेकर कहा कि नेता हो या अधिकारी जो भी सरकार के विरोध में खड़ा होता है उस पर देश द्रोह का ठप्पा लगाकर जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने दावा किया ऐसा ही किसान संगठनों के साथ भी हो रहा है जब भी वो आंदोलन करते हैं तो उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जाता है।