फिर बढ़ गए दूध के दाम, क्या ये कीमतें बढ़ाने में सरकार का कोई रोल होता है?

0

जहां एक ओर महंगाई से हर शख्स परेशान हैवहीं अमूल दूध के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया हैलोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले दूध के बढ़े दामों के काफी चर्चे हो रहे हैंदरअसल अमूल ब्रांड ने दूध की कीमतों में 2 रुपये वृद्धि करने की घोषणा की हैये कीमतें देशभर के सभी बाजारों में 3 जून 2024 से लागू कर दी गई हैंजिसके बाद कई लोग ये मान रहे हैं कि दूध के बढ़ाए गए दामों के पीछे सरकार का रोल हैतो चलिए जानते हैं कि आखिर ये दूध के दाम बढ़ाए किसके द्वारा गए हैं?

दूध की कीमतें बढ़ाने में सरकार का क्या रोल होता है?

आम आदमी महंगाई से परेशान हैकिसी भी चीज के दाम बढ़ते हैं तो इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया जाता हैऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या दूध की बढ़ाई गई कीमतों में भी सरकार ही जिम्मेदार हैतो बता दें कि अमूल दूध के दाम बढ़ाने के पीछे अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी GCMMF है.

इन्हीं के द्वारा दूध की कीमतें 2 रूपये लीटर बढ़ाने की घोषणा की गई हैजीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार (3 जूनसे सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है.

खाद्य महंगाई दर से कम है दूध के दामों में बढ़ोतरी

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अपने बयान में कहा है कि दूध के दामों में ये बढ़ोतरी खाद्य महंगाई दर से काफी कम हैफरवरी 2023 से अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है.

बयान के अनुसारहमारे मेंबर यूनियनंस ने भी पिछले एक साल में किसानों को दी जाने वाली दूध की कीमतों में लगभग 6 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की हैअमूल एक पॉलिसी के तहत मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए कंज्यूमर्स द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा मिल्क प्रोड्यूसर्स को देता हैमूल्य संशोधन से हमारे मिल्क प्रोड्यूसर्स के लिए दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें हायर मिल्क प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित करने में और ज्यादा मदद मिलेगी.

अमूल की एक दूध की थैली पर कितने बढ़े दाम?

अमूल द्वारा बढ़ाई गई कीमतों के मद्देनजर अमूल गोल्ड की 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई हैवहीं अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये कर दी गई हैइसके अलावा अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये कर दी गई हैतो अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये कर दी गई हैआज से ये दाम लागू हो गए हैंऐसे में यदि आप दूध लेने जा रहे हैं तो ये दरें पहले ही पढ़ लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.