Delhi Lok Sabha Election Voting Live: दिल्ली में एक बजे तक हुआ इतना मतदान, वोटिंग के बीच आप ने लगाए धांधली के आरोप

0

Delhi Election Polling Live: कांग्रेस नेता अली मेंहदी का बीजेपी पर आरोप

दिल्ली में मतदान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अली मेंहदी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के ज्यादातर बूथ पर वोटिंग बहुत धीमे हो रही है. क्या यह भाजपा की साजिश है?

14:30 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: मतदान के बीच बल्लिमारान में हंगामा

चांदनी चौक लोकसभा के बल्लिमारान इलाक़े में लोगों का आरोप- जान बूझकर वोटिंग धीमी की जा रही है ताकि लोग गर्मी में परेशान हों और वापस लौट जाएं. हालांकि, कुछ लोग बोल रहे हैं कि गर्मी की वजह से लोग थोड़ी देर भी लाइन में खड़े नहीं रहना चाहते और छोटे बूथ पर ज़्यादा लोग जमा हो जाते हैं, तो ऐसी समस्या बढ़ जाती है.

13:47 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: दिल्ली में एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सातों सीटों दोपहर एक बजे तक पर कुल मतदान 34.37 फीसदी हुआ. सीटवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान मनोज तिवारी औऱ कन्हैया कुमार की उत्तर पूर्वी सीट पर हुआ, जहां 37.31 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली में हुआ जहां केवल 31.66 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार वोटिंग परसेंट देखें यहां-

चांदनी चौक- 32.18

ईस्ट दिल्ली- 34.24

नई दिल्ली- 31.66

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 37.31

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 35.72

साउथ दिल्ली- 33.49

वेस्ट दिल्ली- 34.12

13:12 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: वोट के बाद मीनाक्षी लेखी की जनता से अपील

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को मतदान करना चाहिए. हमारी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है.”

13:07 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: कुलदीप कुमार का बड़ा आरोप, लोगों को नहीं करने दिया जा रहा वोट

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली लोकसभा चुनाव में मतदान के बीच गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर के लिखा, ‘दिल्ली पुलिस खजूरी रोड, जोगा बाई एक्सटेंशन में सड़क के बीचोंबीच बैरिकेडिंग कर लोगों को मतदान करने से रोक रही है. आतिशी ने कल ही आशंका जताई थी कि पुलिस लगाकर INDIA गठबंधन के वोटरों को रोका जाएगा. आम आदमी पार्टी की आशंका सही साबित हुई. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें.’

 

12:59 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: आतिशी ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली के कई हिस्सों से चिंताजनक खबर मिल रही है. कैप्टन अनुज नैय्यर स्कूल जनकपुरी में पीठासीन अधिकारी ने पोलिंग एजेंट पर फॉर्म 17(सी) भरने का दबाव बनाया है. कालकाजी के सरकारी स्कूल 3 में चुनाव अधिकारियों ने पोलिंग एजेंट्स को कोई भी डेटा लिखने से मना कर दिया है.’ इसके बाद आतिशी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या वोटिंग संख्या में हेराफेरी करने की योजना है?

 

12:38 PM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: सीएम केजरीवाल ने पाकिस्तान के नेता को दी चेतावनी

सीएम केजरीवाल के वोटिंग की तस्वीर वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान के नेता फवाद हुसैन चौधरी ने बयान दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे.’ इस पर सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने उनके पोस्ट को शेयर करते हुए उस पर कैप्शन लिखा, ‘चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को संभालिये.’

11:44 AM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: दिल्ली में 11 बजे तक 21 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 21.69 फीसदी वोट डाले गए. सीटवार मतदान प्रतिशत (फीसदी में) कुछ इस प्रकार है-
चांदनी चौक- 18.55
ईस्ट दिल्ली- 22.41
नई दिल्ली- 19.18
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 24.49
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली- 22.67
साउथ दिल्ली- 21.00
वेस्ट दिल्ली- 21.56

 

11:41 AM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: नूपुर शर्मा ने डाला वोट

बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा ने दिल्ली में अपना वोट डाला. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

 

11:39 AM (IST)  •  25 May 2024

 

Delhi Election Polling Live: मतदान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरे पिता, पत्नी, बच्चों और मैंने वोट दिया है. मेरी मां आज नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.