Arvind Kejriwal Jail: ‘कल जेल से बाहर आ जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल’, AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती का दावा

0

Arvind Kejriwal Latest News: लोकतंत्र का सबसे बड़े महापर्व लोकसभा 2024 का चुनाव पिछले आम चुनावों की तुलना में कई मायनों में अलग है. इस बार के चुनावी महा मुकाबले में लोगों की नजरें राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर टिकी हुई हैं, जहां बीजेपी पिछले दो बार से लगातार क्लीन स्वीप करती आ रही है. लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद हालात बदले नजर आ रहे हैं और इंडिया गठबंधन की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है.

बीजेपी, आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और उनकी गिरफ्तारी का हवाला देकर दिल्ली की जनता से वोट की मांग कर रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी अपने और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए ‘जेल का जवाब, वोट से” से अभियान चला कर इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में लगी हुई है. इस अभियान के तहत सभी संसदीय क्षेत्र में आप द्वारा संकल्प सभा भी आयोजित की जा रही है, जिंसमें लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनका भाई, उनका बेटा बताते हुए आप और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है.

चुनाव प्रचार में बीजेपी पर हमलावर आप
इसी क्रम में कल दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में आम आदमी पार्टी के द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की गई. संकल्प सभा मे आप के स्थानीय नेताओं के साथ दिल्ली सरकार की मंत्री और आप की मुखर नेत्री आतिशी भी शामिल हुई, जहां उन्होंने और सोमनाथ भारती ने न केवल आप और सीएम केजरीवाल की खूबियों का बखान किया बल्कि बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला भी बोला.

3 मई को मिल जाएगी सीएम केजरीवाल को बेल- सोमनाथ भारती
इस मौक़े पर नई दिल्ली लोकसभा सीट के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, 3 मई को अरविंद को कोर्ट से जमानत मिल जाएगी. जब एबीपी लाइव की टीम ने उनके इस दावे के आधार में बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि, जिस तरह आप के सांसद संजय सिंह की जनमत का ईडी ने विरोध नहीं किया, ठीक वैसे ही सीएम केजरीवाल की जमानत हो जाएगी. क्योंकि इडी के पास उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोपों वे अलावा कोई भी साक्ष्य नहीं है. न ही केजरीवाल के पास से 1 रुपये भी उस कथित शराब घोटाले के बरामद हुए हैं और न ही मनी ट्रेल का ही पता चला है.

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भारती का हमला
वहीं, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर ही उनके 10 साल के काम और उनके दावों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को बेहतर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई से मुक्ति और देश का विकास करने जैसे झूठे वादे और अच्छे दिनों का दावा कर देश की जनता को ठगने का काम किया है. आज महंगाई चरम पर है, घरेलू गैस सिलेंडर हजार रुपये पहुंच चुका है, रुपया डॉलर के मुकाबले अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है. देश में महंगाई और बेरोजगारी है.

भारती ने कहा कि अब दिल्ली की जनता इस तानाशाह सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है और इस बार वे बीजेपी को इसका सबक सिखायेंगे. जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को जेल भेजने का जवाब दिल्ली की जनता वोट से देगी और इस बार दिल्ली की सभी सात सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाएगी.

सीएम केजरीवाल को साजिश के तहत किया अरेस्ट- आतिशी
वहीं, मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिन्होंने लोगों को 15-15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन बाद में बेशर्मी से कह दिया ये तो जुमला था. उन्होंने गैस और पेट्रोल के दामों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 30 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने की बात कही थी, लेकिन आज पेट्रोल के दाम 100 के पार हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.