पीएम मोदी के खिलाफ भी BSP खड़ा करेगी उम्मीदवार, मायावती को भेजे गए हैं चार नाम
पीएम मोदी के खिलाफ भी BSP खड़ा करेगी उम्मीदवार, मायावती को भेजे गए हैं चार नाम
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीदवारों की सूची भी बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा जारी की जाएगी। इस सीरीज में उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित जगह वाराणसी पर नजर रहेगी कि वाराणसी से बहुजन समाज पार्टी से कौन चुनाव लड़ेगा. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी से चार उम्मीदवारों, दो नए और दो पुराने कार्यकर्ताओं के नाम बसपा सुप्रीमो को भेजे गए हैं। इसके अलावा मुस्लिम उम्मीदवारों से भी अनुरोध किया गया है.
बीएसपी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी देश की सबसे चर्चित सीट में से एक है. यहां पर बड़ी संख्या में दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी समाज के लोग रहते हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को वाराणसी के स्थानीय बीएसपी पदाधिकारीयों ने चार नाम की सूची भेजी है. इनमें दो नए कार्यकर्ता और दो पुराने कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. इसके अलावा यह भी दावा करते हुए कहा गया है कि इसमें दो सवर्ण (ब्राह्मण, भूमिहार) जाति से हैं और एक मुस्लिम कैंडिडेट के भी होने का दावा किया जा रहा है.
हालांकि पार्टी नेताओं की तरफ से यह भी स्पष्ट संकेत दिया गया है कि वाराणसी से मुस्लिम कैंडिडेट की दावेदारी मुश्किल भी है. 5 अप्रैल तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि वाराणसी से बसपा का कैंडिडेट कौन होगा. वाराणसी से ही सटे चंदौली लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सत्येंद्र मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर डॉ. महेंद्र नाथ पांडे इंडिया गठबंधन-समाजवादी पार्टी की तरफ से वीरेंद्र सिंह मैदान में है.
इंडिया गठबंधन के लिए राह हो सकती है मुश्किल
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मजबूती से वाराणसी में अपनी चुनावी तैयारीयों में जुटे हैं. लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो वाराणसी के 2019 और 2014 लोकसभा परिणाम के अनुसार अगर बीएसपी वाराणसी से मजबूत कैंडिडेट को उतारती है, तो बीजेपी से ज्यादा इंडिया गठबंधन के लिए राह मुश्किल हो सकती है.