‘शैतान’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘शैतान ने बना डाले कमाई के 5 बड़े रिकॉर्ड

0

‘शैतान’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘शैतान ने बना डाले कमाई के 5 बड़े रिकॉर्ड

 

शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शैतान को स्क्रीन पर आए 14 दिन हो गए हैं और दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्मों ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे के साथ मिलकर रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। “शैतान” 2024 में दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब है। कलेक्शन के मामले में अजय देवगन-आर माधवन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बाजी मारी।

2024 की दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म बनी ‘शैतान’

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो ‘शैतान’ ने अपने 14 दिनों की कमाई के साथ दुनिया भर में 162 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ ‘शैतान’ ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को शिकस्त दे दी है. बता दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड ‘शैतान’ ने अपने नाम कर लिया है.

अजय देवगन ने अपनी इन हिट फिल्मों को पछाड़ा

‘शैतान’ के जरिए अजय देवगन ने अपनी ही कई फिल्मों को धूल चटा दी है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने अब तक ‘दे दे प्यार दे’ (103.64 करोड़), ‘रेड’ (103.07 करोड़), ‘सन ऑफ सरदार’ (105.03 करोड़), ‘बोल बच्चन’ (102.94 करोड़), ‘सिंघम’ (100.30) और ‘गोलमाल 3’ (106.34) जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्श को मात दे दी है.

अजय देवगन की 14वीं 100 करोड़ फिल्म

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ ने कुल 114.37 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी. 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के बाद ‘शैतान’ अजय देवगन के करियर की 14वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है.

शाहरुख खान को दी शिकस्त!

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है. अब तक सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है. एक्टर ने अब तक 17 सौ करोड़ी फिल्में दी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी अब तक 16 फिल्में सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं. तीसरे नंबर पर पहले शाहरुख खान ने थे लेकिन ‘शैतान’ के साथ अब ये जगह अजय देवगन ने अपने नाम कर ली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.