कानुपर के उन्नाव में कड़ी सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज, सोशल मीडिया और संवेदनशील इलाकों पर है पुलिस की नजर

0

कानुपर के उन्नाव में कड़ी सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज, सोशल मीडिया और संवेदनशील इलाकों पर है पुलिस की नजर

 

सीएए अधिसूचना जारी होने के बाद देश में अलर्ट जारी कर दिया गया। इस रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को पहली नमाज को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कई पुलिस अधिकारी शहर की सड़कों पर उतर आए हैं। हाल ही में प्रकाशित नए कानून के कारण विरोध हो सकता है या पर्यावरण को नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है। प्रशासन सुरक्षित तरीके से नमाज पढ़ाना और शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा करना चाहता है.

2019 से CAA को लागू करने की कवायद अब जाकर 2024 में पूरी हुई है. लेकिन चुनाव से पहले जारी हुए नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सजग है. किसी भी तरह को कोई सौहार्द खराब होने की संभावना को नजर में रख कर सरकार ने सभी जगह अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर अब कानपुर पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है. नमाज से पहले ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस प्रशासन निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद लेगा. साथ ही शहर के कई संवेदनशील इलाकों को चिन्हित भी किया गया है.

शहर में 13 स्पॉट किए गए चिन्हित

पुलिस ने शहर के 13 ऐसे स्पॉट को चिन्हित किया है. जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर निकलकर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं इस के चलते जेसीपी हरीश चंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुरक्षा और सौहार्द को मद्देनजर रखते हुए एलआईयू भी लगाई गई है और पूरे शहर में पीएसी, पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान में तैनात है. किसी भी तरह को संदिग्ध गतिविधि पर कार्यवाही को तैयार है. शहर के अधिकारी ड्रोन से कई इलाकों की निगरानी कर रहे हैं इसके साथ साइबर की टीम भी अपना काम सोशल मीडिया पर कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.