दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इन उम्मीदवारों में 7 सीटों पर होगी जोरदार टक्कर…जानें सबकुछ

0

दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इन उम्मीदवारों में 7 सीटों पर होगी जोरदार टक्कर…जानें सबकुछ

 

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है. राजधानी में दो प्रमुख गठबंधन “एनडीए” और “इंडिया” आगामी चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

इस बीच, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी सीटों का बंटवारा फॉर्मूला 3:4 से तय होता है. कांग्रेस तीन सीटों पर और आप चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं बीजेपी ने अपनी पहली सूची में सात सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसके अलावा आप ने कांग्रेस के चक्रव्यूह में चार उम्मीदवारों की सूची जारी की.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली अपनी सात लोकसभा सीटों के साथ आम चुनावों में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. दिल्ली में सीटें कम होने के बावजूद भी बहुमत हासिल करना राजनीतिक गलियारों में केंद्र में सरकार बनाने की भूमिका के रूप में देखा जाता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में बहुमत हासिल की और केंद्र में सरकार बनाई.

दिल्ली में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव?

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के लिए लोकसभा अप्रैल और मई के महीनों में होने की उम्मीद है. आने वाले हफ्तों में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की ओर से सही तारीखों का एलान किया जाएगा. दिल्ली में सीटों की संख्या कम होने के कारण आम तौर पर एक ही चरण में मतदान होता है.

दिल्ली की वो 7 लोकसभा सीटें कौन सी हैं?

नई दिल्ली
चांदनी चौक
पूर्वी दिल्ली
उत्तर-पूर्वी दिल्ली
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली

दिल्ली के मौजूदा सांसदों की लिस्ट

नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी (BJP)
चांदनी चौक- डॉ. हर्ष वर्धन (BJP)
पूर्वी दिल्ली- गौतम गंभीर (BJP)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी (BJP)
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- हंस राज हंस (BJP)
पश्चिमी दिल्ली- प्रवेश वर्मा (BJP)
दक्षिणी दिल्ली- रमेश बिधूड़ी (BJP)

BJP कैंडिडेट की लिस्ट

नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज
चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
पूर्वी दिल्ली- अभी तय नहीं
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- अभी तय नहीं
पश्चिमी दिल्ली- कमलजीत शहरावत
दक्षिणी दिल्ली- रामवीर सिंह बिधूड़ी

I.N.D.I.A कैंडिडेट की लिस्ट

नई दिल्ली- सोमनाथ भारती (AAP)
चांदनी चौक- अभी तय नहीं
पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार (AAP)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- अभी तय नहीं
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- अभी तय नहीं
पश्चिमी दिल्ली- महाबल मिश्रा (AAP)
दक्षिणी दिल्ली- सहीराम पहलवान (AAP)

दिल्ली में क्या है आप-कांग्रेस के बीच सीटों का फॉर्मूला?

दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच चली लंबी बैठकों के दौर के बाद यह तय हुआ है कि आम आदमी पार्टी चार सीट और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी. तय फॉर्मूले के अनुसार आम आदमी पार्टी के पास नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली , पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीटें हैं.

वहीं कांग्रेस को चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली वाली सीटें हिस्से में आई हैं. कांग्रेस को अपनी इन तीन सीटों के लिए के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.