PM Modi In Parliament Canteen: दिन में सिर्फ 3.30 घंटे सोते हैं पीएम मोदी, शाम 6 बजे के बाद नहीं खाते खाना, सांसदों संग लंच में किया खुलासा

0

PM Modi In Parliament Canteen: दिन में सिर्फ 3.30 घंटे सोते हैं पीएम मोदी, शाम 6 बजे के बाद नहीं खाते खाना, सांसदों संग लंच में किया खुलासा

National Desk | Maanas News

PM Modi In Parliament Canteen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों के साथ अपने अनुभव शेयर किए.

पीएम मोदी के साथ लंच करने वालों में सांसद और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने इस बीच बड़ा दावा किया. लंच के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुरुगन ने कहा, ”आज का दिन स्पेशल रहा. आठ सांसदों को पीएम मोदी के साथ लंच करने का मौका मिला. सांसद विभिन्न दलों से थे. इस दौरान पीएम मोदी ने दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि वो सिर्फ 3.30 घंटे सोते हैं.”

एल मुरुगन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि शाम छह बजे के बाद वो खाना नहीं खाते. हमारे खाने में पनीर की सब्जी, दाल, चावल, खिचड़ी और तिल की मिठाई थी. लंच के बाद पीएम मोदी ने बिल दिया.

दरअसल, पीएम मोदी के साथ लंच करने वालों में बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन, तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे और हीना गावित सहित बीजेपी के कुछ नेताओं ने मोदी के साथ दोपहर का भोजन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.