Farmer Protest LIVE: किसानों का धरना खत्म, रात में कमिश्नर के साथ होगी हाई लेवल मीटिंग

0

Farmer Protest LIVE: किसानों का धरना खत्म, रात में कमिश्नर के साथ होगी हाई लेवल मीटिंग

Breaking Desk | Maanas News

भारतीय किसान परिषद के साथ दूसरे संगठन के लोग सूरजपुर पुलिस कार्यालय पहुंचे. वहीं किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर, डीएम और अन्य अधिकारी के साथ बातचीत करेंगे.तीनों केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में किसानों के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे. किसान नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पहुंच चुके हैं और मीटिंग शुरू होने वाली है.भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं. हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया है.

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं. हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वासन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना खत्म हुआ है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.