Delhi Trafic News: दिल्ली में कल इन रास्तों से जाने से बचें, बीटिंग द रिट्रीट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Trafic News: दिल्ली में कल इन रास्तों से जाने से बचें, बीटिंग द रिट्रीट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Breaking Desk | maanas News
Delhi Traffic Advisory Update: गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत कहे जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हर साल 29 जनवरी को आयोजन किया जाता है. विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट मार्च के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है होता है. शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं. इस दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन को रोशनी से सजाया जाता है. बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं. जिसे लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
यातायात पुलिस ने समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर हैवी ट्रैफिक से बचने के लिए सोमवार 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान संबंधित मार्गों पर जाने से बचें.
इन रास्तों पर आवागमन होगा प्रतिबंधित
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान, सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर, दारा शिकोह चौराहे से आगे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे और सुनेहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
ऐसे में लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा ‘टी’ प्वाइंट, लोधी रोड, सुनरामण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि वैकल्पिक मार्गों को अपनाने के सुझाव यातायात पुलिस द्वारा दिये गए हैं. यातायात पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को धैर्य रखने, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने के साथ ही सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख कर ही निकलें एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बना कर निकलें.