कर्तव्य पथ पर आते ही छा गए रामलला, गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गई यूपी की लाजवाब झांकी

0

कर्तव्य पथ पर आते ही छा गए रामलला, गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गई यूपी की लाजवाब झांकी

National Desk | Maanas News

आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह हो रहा है। इस दौरान तीनों सेनाओं की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली जा रही हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस की सेना ने भी हिस्सा लिया है, वहीं, चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो भी 2 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। पहले राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई, फिर सेना की परेड व राज्यों की झांकियां निकाली गईं। इसी के तहत यूपी ने भी अपनी झांकी निकाली है।

इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम ‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है

इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम ‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है। झांकी में भगवान राम का बाल स्वरूप, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक, बीच की हिस्से में साधु और रैपिड रेल का मॉडल, साथ ही पिछले हिस्से में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखने को मिल रही है। कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी के निकलते ही रामलला ने सबका मन मोह लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.