Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन की नई टाइमिंग जारी, जानें- कब से कब तक देख पाएंगे प्रभु की झलक

0

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन की नई टाइमिंग जारी, जानें- कब से कब तक देख पाएंगे प्रभु की झलक

Breaking Desk | Maanas News

Ram Lalla Darshan Timing: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. यह अवसर करीब 500 सालों बाद आया. अब रामलला को टाट से हटाकर ठाठ से उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसको लेकर श्री राम भक्तों में उत्सव का माहौल है. अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो गया है. अब सवाल यह है कि आम लोगों के लिए राम मंदिर कब खुलेगा और रामलला की पूजा-अर्चना की समय क्या होगी. रामलला भव्य राम मंदिर में विराज गए हैं. भगवान श्री राम मंदिर में दर्शन का नया समय जारी किया गया. कल यानी 25 जनवरी से सुबह छह बजे से देर रात दस बजे तक श्री रामलला के दर्शन हो सकेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखते हुए सीएम योगी ने परिवहन विभाग, नगर विकास और पुलिस विभाग के बीच तालमेल और अंतरराज्यीय संवाद बनाये रखने के निर्देश देते हुए अयोध्या के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन अभी कैंसल करने की हिदायत दी है. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ परिस्थितियों का जाया लिए. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बड़ी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की. उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सीएम के अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि साथ ही अयोध्या की सीमा से सटे जिलों के साथ अयोध्या प्रशासन संपर्क बनाए रखें. सीएम योगी का कहना था कि किस दिशा में कितने श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, इसका आकलन करते हुए उसके अनुसार जरूरी प्रबंध किए जाएं. सीएम योगी ने कहा कि जो श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं उनको उनके स्थान के लिए परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की जाए और विभिन्न नगरों से अयोध्या आने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन अभी रोक दिया जाए.

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में पूरे देश से श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा का व्यवस्था करना सरकार का कर्तव्य है. उन्होंने रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि रामलला के दर्शन करने के दौरान दर्शनार्थी एक कतार में खड़े हों. ताकि भीड़ न लगे और कतार लगातार चलती रहे. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान देने की जरूरत है और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमुख पथ पर कम आवाज में राम भजन बजाएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.