Delhi: दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सुंदरकांड का पाठ, CM केजरीवाल बोले- ‘हमारा संकल्प है कि…’

0

Delhi: दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सुंदरकांड का पाठ, CM केजरीवाल बोले- ‘हमारा संकल्प है कि…’

Delhi Desk | Maaans News

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को एक साथ दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी रोहिणी सेक्टर 11 स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ में अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और हनुमान जी की आराधना की. सीएम ने विद्वान पंडितों के साथ विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया और सबकी सुख-शांति और समृद्धि के साथ देश की तरक्की के लिए कामना और प्रार्थना की. इस भव्य सुंदरकांड का समापन यज्ञ और हनुमान जी की आरती के साथ हुआ. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबकी सुख-शांति और तरक्की के लिए पूरी दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है. इससे सबकी तरक्की होगी, सबको सुख-शांति मिलेगी और पूरी दिल्ली में अच्छी तरंगें होंगी.

दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड

बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई विधायक अपने-अपने स्तर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करते आ रहे हैं, लेकिन अब पार्टी ने व्यवस्थित तरीके से हर महीने के पहले मंगलवार को भव्य सुंदरकांड का आयोजन कराने का निर्णय लिया है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत AAP ने दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य तरीके से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और जहां पार्टी के विधायक नहीं थे, वहां पर पार्टी के पार्षदों ने यह जिम्मेदारी संभाली. उधर, दोपहर करीब तीन बजे AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी संग रोहिणी सेक्टर-11 स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक, स्थानीय विधायक और पार्षद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे. इस सुंदरकांड पाठ में बड़ी संख्या में लोग नजर आये.

भव्य सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोहिणी मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में प्रभु की आराधना के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ सम्मिलित हुआ. सबकी तरक्की और सुरक्षा के लिए मैं प्रभु श्री हनुमान और प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी की मनोकामना पूरी करें, आप सभी के घर में खूब बरकत दें, सभी को खुश रहें और सभी को स्वस्थ रखें और दिल्ली वालों को खूब खुश रखें और हमारे देश को खूब तरक्की दें. हमारा संकल्प है कि हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया करेंगे. इससे सबकी तरक्की होगी और सबको सुख-शांति मिलेगी. पूरी दिल्ली में अच्छी तरंगें होंगी. प्रभु श्री हनुमान जी और प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद मिलेगा.

चिराग दिल्ली में भी हुआ भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन

दिल्ली की 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों, पार्षदों एवं संगठन द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. इसी श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अपनी विधानसभा ग्रेटर क्लास के चिराग दिल्ली गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करवाया. कार्यक्रम में विधायक सौरभ भारद्वाज और क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने बढ़-चढ़कर भव्य सुंदर कांड के पाठ आयोजन में हिस्सा लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.