Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी हुआ अरेस्ट, BMW से बॉडी लेकर हुआ था गायब

0

Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी हुआ अरेस्ट, BMW से बॉडी लेकर हुआ था गायब

Breaking Desk | maanas News

गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड रही दिव्या पाहुजा की हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शव के साथ फरार होने वाले आरोपी बलराज गिल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बलराज गिल विदेश भागने की फिराक में था। बलराज गिल से आज गुरुग्राम में पूछताछ की जा सकती है। इस पूछताछ में बलराज से पता चल सकेगा कि दिव्या के शव को किस जगह ठिकाने लगाया गया है।

मोहाली का बलराज रहने वाला बलराज हत्याकांड के बाद से फरार था

मोहाली का बलराज रहने वाला बलराज हत्याकांड के बाद से फरार था. उसकी गिरफ्तरी के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिव्या पाहुजा का शव जल्द बरामद हो सकता है. एसीपी क्राइम और एसआईटी को लीड कर रहे वरुण दहिया ने फोन पर बातचीत में बलराज गिल की गिरफ्तारी को कंफर्म किया है. हालांकि, अभी तक रवि बांगा पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

बीती 2 जनवरी को गुरुग्राम के The City Point होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस वारदात को होटल मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था. इसके बाद उसने बलराज गिल को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था. उसने दिव्या के शव को BMW में डालकर ठिकाने लगाने के लिए सौंपा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.