Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, जानें- हर जरूरी बात

0

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, जानें- हर जरूरी बात

Education Desk | Maanas News

Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है. सभी प्राइवेट स्कूलों ने शुक्रवार को सामान्य सीटों पर एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब चयनित बच्चों के अभिभावक उसका एडमिशन करवा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों की ओर से वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.

अभिभावक इन लिस्ट को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं. वहीं, चयनित बच्चों के अभिभावक को मैसेज के माध्यम से भी चयन की सूचना दी जाएगी. अभिभावक 22 जनवरी तक बच्चों का एडमिशन करवा सकेंगे. वहीं, 29 जनवरी को एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी.

काउंसलर करेंगे एडमिशन प्रोसेस में अभिभावकों की मदद

रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि एडमिशन प्रोसेस में मदद के लिए काउंसलर तैनात किए जाएंगे. नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 120 सीटों के लिए आज शुक्रवार को एडमिशन लिस्ट जारी हो रही है. वहीं पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके यहां एडमिशन लिस्ट के साथ दो वेट लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) भी जारी किए जाएंगे.

ये हैं एडमिशन प्रोसेस

● 13 से 22 जनवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

● 29 जनवरी को जारी होगी दूसरी एडमिशन लिस्ट.

● 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

● 8 मार्च को नर्सरी कक्षा में एडमिशन का प्रोसेस समाप्त हो जाएगा.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

■ माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (जिसमे बच्चे का नाम भी होना अनिवार्य है).

■ बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाणपत्र.

■ माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड.

■ बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट.

■ माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड यूआईडी कार्ड.

■ बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो.

■ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र.

पास के स्कूल में ही करवाएं एडमिशन

वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने कहा की अभिभावकों से अनुरोध है कि वह घर के नजदीकी स्कूल में ही एडमिशन जरूर सुनिश्चित करें. सूची तैयार करने के लिए एडमिशन के लिए तय किये गए मानदंड के आधार पर जो अंक दिए गए हैं, उससे जुड़े दस्तावेज की जांच होगी. इसके बाद ही एडमिशन दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.