जयशंकर ने सेंट पीटर्सबर्ग में रबीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर बने स्कूल का किया दौरा

0

जयशंकर ने सेंट पीटर्सबर्ग में रबीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर बने स्कूल का किया दौरा

Breaking Desk | maanas News

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में नोबेल पुरस्कार विजेता महान साहित्यकार रबीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर स्थापित एक स्कूल का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयशंकर ने स्कूल के दौरे का एक वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया.जयशंकर ने लिखा, ”सेंट पीटर्सबर्ग में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी के नाम से जाने वाले विद्यालय, 653 का भ्रमण कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई. भारत के प्रति उनका अनुराग वास्तव में मन को छू लेने वाला था.”

छात्र-छात्राओं को जयशंकर का स्वागत करते हुए देखा जा सकता

वीडियो में भारतीय और रूसी पारंपरिक पोशाक पहने छात्र-छात्राओं को जयशंकर का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें रूस का एक पारंपरिक व्यंजन भी पेश किया गया. जयशंकर ने स्कूल में स्थापित टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी में विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने भारत के भाव को सामने रखा. उस स्कूल में जब उन्होंने बच्चों को हिंदी में पढ़ते देखा तो उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. दोनों देशों के बीच जो रिश्ता कायम है वो सिर्फ किसी खास फायदे के संदर्भ में नहीं है. बल्कि उससे कहीं आगे है, स्कूल में जिस तरह का माहौल नजर आया वो गजब का था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.