Tamil Nadu Floods: श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर पिछले 24 घंटे से फंसे 500 यात्रियों को निकालने की मुहिम जारी

0

Tamil Nadu Floods: श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर पिछले 24 घंटे से फंसे 500 यात्रियों को निकालने की मुहिम जारी

Weather Desk | Maanas News

तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालत बन गए. भारी बारिश के चलते ही तूतीकोरिन में श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पिछले 24 घंटे में 500 फंसे हुए हैं. जिन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर लोग फंसे हुए हैं. उनके सामने तेज बहाव में पानी बह रहा है. पानी के बीच एनडीआरएफ की टीम एक एक करके लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रही है. बता दें कि तमिलनाडु में पिछले दो दिन से तेज बारिश के चलते राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

 

वैसे कुछ इलाकों में भारी बारिश से राहत है

वैसे कुछ इलाकों में भारी बारिश से राहत है, लेकिन बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की वजह से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है. चार दक्षिणी जिले, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली हैं, जो बहुत भारी वर्षा से प्रभावित हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.