Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का सच सामने आएगा, 1500 पेज की ASI सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश

0

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का सच सामने आएगा, 1500 पेज की ASI सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश

Breaking desk | Maanas News

काशी विश्वनाथ धाम से जुड़ी ज्ञानवापी मस्जिद का असली सच जल्द सामने आएगा. 1500 पेज की ASI सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में सोमवार को पेश की. वाराणसी कोर्ट ने एएसआई रिपोर्ट पर अगली सुनवाई 21 दिसंबर तय की है. हिन्दू पक्ष ने रिपोर्ट सार्वजनिक करने की अपील की है. मुस्लिम पक्ष ने लिफाफे को सुरक्षित करने की अपील की है. अब 21 दिसंबर का इंतजार रहेगा.

अब 21 दिसंबर का इंतजार रहेगा

मुस्लिम पक्ष के वकील मोहम्मत तौहीद ने कहा कि भारती वाराणसी- ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट ज़िला जज की कोर्ट में पेश किया सील बंद लिफ़ाफ़े में पुरातत्व विभाग ने सर्वे रिपोर्ट दी ज्ञानवापी केस की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को लगभग 92 दिनों तक ASI का सर्वे चला था कुल 45 से ज़्यादा अधिकारी सर्वे में शामिल थे.

मुस्लिम पक्ष के वकील रईस अहमद ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीलबंद रिपोर्ट खोली न जाए या नहीं खोली जाए, इसको लेकर तर्क करते रहे. कोर्ट ने इस पर कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के इस मामले में आर्ब्जवेशन को पहले पढ़ लेगी और इस आधार पर 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगी कि इस पर आगे क्या करना है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.