मध्य प्रदेश में साफ हुई सरकार की तस्वीर, मोहन CM तो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी CM

0

मध्य प्रदेश में साफ हुई सरकार की तस्वीर, मोहन CM तो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी CM

Breaking desk | BTV bharat

मध्य प्रदेश में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. लंबे समय से चली आ रही जद्दोजहद आज खत्म हो गई. विधायक दल की बैठक के बाद ये तय हुआ कि सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी. जबकि मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे. एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी ऑफिस के बाहर प्रह्लाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे

इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं. भोपाल पहुंचने के बाद मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले शिवराज सिंह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा था कि खट्टर बीजेपी आलाकमान का फरमान लेकर दिल्ली से पहुंचे थे.वहीं, पार्टी ऑफिस के बाहर प्रह्लाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.