Cash For Query Case: लोकसभा से निकाली गईं महुआ मोइत्रा, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में छिनी सांसदी

0

Cash For Query Case: लोकसभा से निकाली गईं महुआ मोइत्रा, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में छिनी सांसदी

 

Breaking Desk | Maanas News

महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी। एथिक्स कमिटी ने उन्हें उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लेकर एक और उद्योगपति गौतम अडानी को निशाने पर लेने वाले सवाल पूछने का दोषी पाया। कमिटी की सिफारिश पर महुआ के खिलाफ सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया गया जो ध्वनिमत से पास हो गया।

आखिरी बार लोकसभा में बोलने का भी नहीं मिला मौका

इससे पहले एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसदों सुदीप बंदोपाध्याय और कल्याण बनर्जी ने पार्टी की तरफ से महुआ मोइत्रा को ही बोलने देने की अनुमति मांगी। हालांकि, सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 2005 में 10 सांसदों की सदस्यता रद्द करने का उदाहरण बता दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने साफ कहा था कि चूंकि सांसदों को एथिक्स कमिटी के सामने अपना पक्ष रखने का मौका मिला था, इसलिए अब संसद की गरिमा गिराने के दोषी पाए जाने के बाद वो सदन में बोलने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.