Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने कहा- टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी अपनी नजर बनाए हुए है

0

Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने कहा- टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी अपनी नजर बनाए हुए है

Breaking Desk | Maanas News

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ऑगर मशीन के टूटने के बाद अब वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. बचाव अभियान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान में सभी ने काफी प्रयास किया है. उन्होंने मशीन का आधा हिस्सा काट दिया है. पाइप के आगे का हिस्सा मुड़ गया है फिर ड्रिलिंग का काम शुरू होगा. टनकपुर से जो श्रमिक फंसे थे, मैं उनके परिवार से मिला. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

दरअसल, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में के अंदर से मजदूरों की वीडियो सामने आने के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं, वीडियो में मजदूर सुरक्षित दिखाई दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्‍यम से सभी मजदूरों तक खाना-पानी लगातार पहुंचाया जा रहा है। तो वहीं, बीती रात मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने 6 इंच चौड़ी ऑल्टरनेटिव लाइफ लाइन पाइप के जरिए टनल में फंसे मजदूरों के लिए वेज पुलाव और मटर पनीर की सब्जी भेजी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.