Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत बोले- जनता ने अंडर करंट के तहत की वोटिंग मिलेगा कांग्रेस को बहुमत

0

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत बोले- जनता ने अंडर करंट के तहत की वोटिंग मिलेगा कांग्रेस को बहुमत

Breaking Desk | Maanas News

Rajasthan Chunav: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता ने अंडर करंट के तहत वोटिंग की, इससे कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. तेलंगाना दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री की पॉपुलरिटी जबरदस्त थी और पजली बार किसी सरकार के खिलाफ एन्टी इनकम्बेंसी नही थी,विकास के मुद्दे पर जनता ने दिया वोट.

एक अधिकारी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार शाम 5 बजे तक लगभग 68.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि पोखरण और तिजारा सीटों पर सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. तिजारा सीट पर सांसद बाबा बालकनाथ बीजेपी के टिकट पर जबकि इमरान खान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहां शाम पांच बजे तक करीब 80.85 फीसदी मतदान हुआ. मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सालेह मोहम्मद और भाजपा उम्मीदवार महंत प्रतापपुरी पोखरण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.