Delhi Air Pollution: बेकाबू प्रदूषण पर गोपाल राय बोले- ‘GRAP 4 लागू करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

0

Delhi Air Pollution: बेकाबू प्रदूषण पर गोपाल राय बोले- ‘GRAP 4 लागू करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Weather Desk | Maanas News

दिल्ली में एक बार फिर बेकाबू प्रदूषण को देखते हुए आज पर्यावरण मंत्री गोपाल रायने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर हवा की गति कम होने से प्रदूषण में इजाफा हुआ है. बैठक में सभी विकल्पों पर विचार किया गया. अभी ग्रैप 4 को फिर से लागू करने की संभावना कम है.

ग्रैप 3 पर अमल जारी

गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि ग्रैप 3 के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अभी भी जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 2 से 3 दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi Air Quality Index ) में सुधार होगा. मौजूदा हालात में ग्रैप 3 के नियमों को बरकरार रखे जाने का फैसला किया गया है.

सभी से की ये अपील

इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोपाल राय ने दिल्ली में रहने वालों से प्रदूषण से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है. दरअसल, केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को ग्रैप 4 को मौसम में सुधार के बाद वापस ले लिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.