MP Election 2023: मतदान के दौरान झड़प, नरेंद्र सिंह तोमर के दिमनी में वोटिंग करने से रोकने पर हुआ पथराव

0

MP Election 2023: मतदान के दौरान झड़प, नरेंद्र सिंह तोमर के दिमनी में वोटिंग करने से रोकने पर हुआ पथराव

Breaking Desk | Maanas News

मुरैना: मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में आज मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये। यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। एसपी का कहना है कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत वोट पड़े

इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत वोट पड़े। मध्‍य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान अभ्यास के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं, जबकि कुछ अन्य बूथों पर तकनीकी खराबी को ठीक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.