CG ELECTION 2023: सीएम भूपेश बघेल पहुंचे मतदान करने, कहा- ‘हम ही जीतेंगे… 75 सीट हमें मिलने वाली है’

0

CG ELECTION 2023: सीएम भूपेश बघेल पहुंचे मतदान करने, कहा- ‘हम ही जीतेंगे… 75 सीट हमें मिलने वाली है’

Election Desk | Maanas news

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुदडीह गांव में मतदान केंद्र संख्या 57 से अपना वोट डाला। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में मतदान जबरदस्त हो रहा हैं। हम ही जीतेंगे… 75 सीट हमें मिलने वाली है।”

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। अब शुक्रवार को बाकी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ। वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी। राज्य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग, 10 एससी और 29 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, राज्य में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता है। प्रदेश में लोकसभा की 11 और राज्यसभा की 5 सीटें हैं।

राज्य में कुल पोलिंग बूथ की संख्या 24 हजार 109 रही

राज्य में कुल पोलिंग बूथ की संख्या 24 हजार 109 रही। 2018 के चुनाव में राज्य की केवल 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। वहीं, इस बार पहले चरण में 20 सीटों पर कुल 78.00 प्रतिशत मतदान हुए हैं। साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। इसके अलावा पिछले चुनाव में बीजेपी को 15, बीएसपी को 2 और जेसीसीजे को 5 सीटों पर जीत मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.