Odd-Even In Delhi: दिल्ली में कब होगी कृत्रिम बारिश और कब लागू होगा ऑड-ईवन, गोपाल राय ने दी जानकारी

0

Odd-Even In Delhi: दिल्ली में कब होगी कृत्रिम बारिश और कब लागू होगा ऑड-ईवन, गोपाल राय ने दी जानकारी

Weather Desk | Maanas News

दिवाली से कुछ दिन पहले हुई बारिश से दिल्ली को दमघोंटू प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब हवा की गुणवत्ता फिर से खराब स्थिति में पहुंच गई है, जिससे लोग परेशान हैं। गोपाल राय ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति देखी जाएगी और उसके बाद ही ऑड-ईवन या कृत्रिम बारिश पर फैसला लिया जाएगा।

दिल्ली में स्थिति बेहतर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऐसी उम्मीद जताई जा रहा है कि अलगे 2-3 दिनों के बाद हवा की गति तेज हो सकती है, जिससे दिल्ली में स्थिति बेहतर हो सकती है। दिल्ली सरकार फिलहाल स्थिति पर नजर रख रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कल यानी गुरुवार वो वैज्ञानिकों और विभागों के साथ बैठक करेंगे।

मंत्री ने गोपाल राय कहा, अगर अगले 2-3 दिनों के बाद भी दिल्ली का AQI खबर श्रेणी में रहा, तो सरकार ऑड-ईवन जैसे सख्त उपायों के बारे में सोचेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.