Chhattisgarh Assembly Election: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया

0

Chhattisgarh Assembly Election: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया

Election Desk | Maanas News

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच राज्य के CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस ने उन्हें पाटन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पांच बार से चुनाव जीत रहे बघेल

सीएम ने आगे कहा कि, मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं. दरअसल, दुर्ग जिले का पाटन ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है, जिसकी सीमा राजधानी रायपुर से लगती है. भूपेश बघेल ने इस सीट से पांच बार 1993, 1998, 2003, 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव जीते हैं. हालांकि, 2008 में वह बीजेपी के विजय बघेल से विधानसभा चुनाव हार गए थे. विजय बघेल भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वह दुर्ग से लोकसभा सांसद हैं और दोनों कुर्मी जाति से हैं. कुर्मी राज्य में एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय है, जिसकी इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.