Kerala Blast: केरल में हुए धमाकों में IED का इस्तेमाल, एक की मौत, 36 से ज्यादा घायल

0

Kerala Blast: केरल में हुए धमाकों में IED का इस्तेमाल, एक की मौत, 36 से ज्यादा घायल

Breaking Desk | Manas News

केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार धमाका हुआ है. इस विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, 36 से ज्यादा लोग घायल हुए है. केरल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से जांच हो रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विस्फोट पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है, ”52 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. कलामासेरी में 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 आईसीयू में हैं और 6 गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक, एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. तभी एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों का एर्नाकुलम के मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है. केरल पुलिस, एनआईए की टीम इस मामले की जांच में लग गई है. एनएसजी की एक टीम भी दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंचने वाली है. पूरे हालात पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन और गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.