Red Light On-Vehicle Off: प्रदूषण रोकने के लिए रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान शुरू, आईटीओ चौराहे से हुई शुरुआत

0

Red Light On-Vehicle Off: प्रदूषण रोकने के लिए रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान शुरू, आईटीओ चौराहे से हुई शुरुआत

Breaking Desk | Maanas News

राजधानी के लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान आज आईटीओ चौराहे से शुरू हो गया है। इस बार अभियान जनता की भागीदारी से चलेगा। 28 को बाराखंभा व 30 अक्तूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहा और दो नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसे चलाया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि सुबह लोग गाड़ी लेकर निकलते हैं तो शाम को घर पहुंचने तक 10 से 12 रेडलाइट से गुजरते हैं।

अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए

इन चौराहों पर गाड़ी का इंजन चालू रखते हैं। इससे 25 से 30 मिनट बेकार में ही पेट्रोल-डीजल जलता है। अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए, ताकि लोग वाहनों के इंजन को रेडलाइट पर बंद कर दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.