अहमदाबाद के शख्स ने बनाई 0.900 मिलीग्राम वजन वाली गोल्डन विश्व कप ट्रॉफी, रोहित को करना चाहते हैं गिफ्ट

0

अहमदाबाद के शख्स ने बनाई 0.900 मिलीग्राम वजन वाली गोल्डन विश्व कप ट्रॉफी, रोहित को करना चाहते हैं गिफ्ट

Sports Desk | Maanas News

अहमदाबाद में रउफ शेख ने 0.900 मिलीग्राम वजन वाली वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाई है.उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे कम वजन वाली वर्ल्ड कप की गोल्ड से बनी ट्रॉफी है. उन्होंने कहा कि वे इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भी संपर्क करेंगे. रउफ इस ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तोहफे के रूप में गिफ्ट करना चाहते हैं.

उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे कम वजन वाली वर्ल्ड कप की गोल्ड से बनी ट्रॉफी है. उन्होंने कहा कि वे इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भी संपर्क करेंगे. रउफ इस ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तोहफे के रूप में गिफ्ट करना चाहते हैं.

इसको लेकर रउफ शेख ने कहा, ‘मैंने 2014 में एक ट्रॉफी बनाई थी, जिसका वजन 1.200 मिलीग्राम था. इसके बाद मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2019 में 1 ग्राम के वजन वाली ट्रॉफी बनाई. अब 2023 में मैंने 0.900 मिलीग्राम वजन की ट्रॉफी बनाई है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.