बेकाबू DTC बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

0

बेकाबू DTC बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Breaking Desk | Maanas News

पूर्वी दिल्ली में बीती रात बेकाबू डीटीसी की एक बस ने दो ई-रिक्शा और एक फल के ठेले को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 36 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी डीटीसी चालक फरार है. उसकी तलाश जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है.

 

घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है

घायलों की पहचान अली, समीर और आसिफ के रूप में हुई है. घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है. घटना रात 9.30 बजे की है। ईस्ट विनोद नगर डिपो की तेज रफ्तार डीटीसी बस ने फल मंडी कोंडली पुल के पास दो ई-रिक्शा व एक फल की रेहड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों ई-रिक्शा पलट गए। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने से दोनों ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसी बीच बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.