नैनीताल में हिसार की स्कूल बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 24 घायल

0

नैनीताल में हिसार की स्कूल बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 24 घायल

Breaking Desk | Maanas News

हरियाणा के हिसार के एक प्राइवेट स्कूल की बस उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिर गई। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह बस गांव पातन में स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल की थी। इस घटना के बाद गांव पातन में मातम छा गया है। वहीं आज सुबह स्कूल में छुट्‌टी का ऐलान कर दिया गया। स्कूल में आए बच्चे व अभिभावक वापस लौट गए। दरअसल, गांव के लोग हादसे का पता चलते ही सुबह स्कूल में पहुंचे थे। स्कूल स्टाफ व अभिभावक नैनीताल में घायलों का कुशल मंगल जाने के लिए व्यस्त रहे।

 

कैसे हुआ हादसा

 

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार, हादसा कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास रात करीब 8 बजे हुआ। हरियाणा के हिसार से पर्यटकों का एक दल कुछ दिन पूर्व नैनीताल घूमने आया था। पर्यटकों का दल रविवार देर शाम वापस लौट रहा था। इसी दौरान नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहा से करीब 13 किमी पहले बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के 34 लोग नैनीताल घूमने आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.