Saif Ali Khan Attack: खून ही खून दिख रहा था, मैंने पैसे भी नहीं लिए, सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की गवाही

0

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से अटैक हुआ था. इस अटैक के बाद वो खून से लथपथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात क्या-क्या हुआ इसे लेकर पूरी कहानी बताई है.

ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘हम तो आ रहे थे, तो आवाज आई. एक आंटी थीं दूर से आ रही थी तो उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई. तो मैं भी घबरा गया था. फिर गेट से भी आवाज आई. तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ गया और वहां गाड़ी लगाई.’

आगे ड्राइवर ने कहा, ‘उस वक्त मैंने ये नहीं देखा कि सैफ अली खान. उन्होंने पैंट-कुर्ता पहना था पूरा सब खून से भीगा हुआ था. पूरे शरीर पर जख्म थे. मैं देखकर हक्का-बक्का रह गया. उसके बाद जब हॉस्पिट पहुंचे तो हम उन्हें इमरजेंसी डोर पर लेकर गए. वहां एंबुलेंस खड़ी थी. एंबुलेंस हटी पीछे उसके बाद रिक्शा साइड लगाया. फिर मैंने देखा कि कोई स्टार है और वो भी ऐसी हालत में.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.