Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के नतीजों पर आया कांग्रेस का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

0

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर आ रहे एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सही नहीं है. पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं, जनता के नहीं.

 

कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”सरकारी एग्जिट पोल है. पीएम मोदी का एग्जिट पोल है. जनता के एग्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन को 295 सीटें मिले रही है. इससे एक भी सीट कम नहीं होगी. हमें इसका अंदाजा है.”

उन्होंने आगे कहा कि टीवी पर चलाए जा रहे एग्जिट पोल और जनता के एग्जिट पोल में काफी अंतर है. दरअसल, अभी तक आए एग्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को झटका लगने का अनुमान जताया गया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में शाम के 7 बजे तक आंकड़ों में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बढ़त मिलती हुई दिख रही है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.