सनातन विरोधी बयानों पर PM मोदी का पलटवार, जवाब देते हुए किया इंदिरा गांधी की रुद्राक्ष माला का जिक्र

0

सनातन विरोधी बयानों पर PM मोदी का पलटवार, जवाब देते हुए किया इंदिरा गांधी की रुद्राक्ष माला का जिक्र

PM Narendra Modi Interview: लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कई सवालों का जवाब दिया. इसी दौरान पीएम मोदी से हाल ही में तमिलनाडु की DMK पार्टी के नेता के सनातन विरोधी बयानों को लेकर सवाल किया गया. जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल को कांग्रेस की तरफ मोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब कांग्रेस को देना चाहिए कि आखिर उनकी क्या मजबूरी है कि वो ऐसा बयान देने वाले दलों के साथ हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस वाकये को भी याद किया और कहा कि इंदिरा गांधी भी रुद्राक्ष की माला ग्रहण करती थीं. अब उनकी पार्टी सनातन विरोधी बयान देने वालों के साथ क्यों खड़ी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया गया कि वो सनातन पर हाल ही में दिए विवादित बयानों पर क्या सोचते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘मैं इस सवाल को जरा अलग तरीके से देखता हूं. मैं इसको लेकर कांग्रेस से सवाल करता हूं. जो कांग्रेस, जिसके साथ कभी महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ था. जो कांग्रेस जिसकी नेता इंदिरा गांधी गले में माला पहनकर घूमती थीं. रुद्राक्ष माला पहनकर घूमती थीं इंदिरा गांधी. सवाल कांग्रेस से है कि उनकी क्या मजबूरी है. सनातन के खिलाफ जहर उगलने वालों के साथ तुम क्यों बैठे हो? क्या तुम्हारी राजनीति अधूरी रह जाएगी क्या?’

PM मोदी ने पूछा- कांग्रेस ने क्यों गवां दिया अपना मूल कैरेक्टर

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये कांग्रेस की सोच में कौन सी विकृति आ रही है, ये चिंता का विषय है. DMK का तो जन्म शायद इस नफरत के कारण हुआ होगा. धीरे-धीरे उनके नफरत के खेल को लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसलिए वो नए-नए तौर तरीके अपना कर बोल रहे हैं. ऐसे में सवाल उनसे नहीं है कांग्रेस से है कि क्या कांग्रेस ने अपना मूल कैरेक्टर गवां दिया है क्या?’

सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही पीएम मोदी ने संविधान में सनातन से प्रेरित पेंटिंग्स के इस्तेमाल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘संविधान सभा में ज्यादातर लोग गांधीवादी थे और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए लोग थे. जब संविधान बना, उसकी हर पेज पर जो पेंटिंग हैं वो सनातन से ही प्रेरित हैं. संविधान में सनातन का गौरवपूर्ण हिस्सा है और आज जो लोग सनातन को गालियां दे रहे हैं आप (कांग्रेस) उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.