MSC Aries Ship Seized: ईरान का इजरायली शिप पर कब्जा, 17 भारतीय भी हैं सवार, केंद्र सरकार ने की जल्द रिहाई की मांग

0

MSC Aries Ship Seized: ईरान का इजरायली शिप पर कब्जा, 17 भारतीय भी हैं सवार, केंद्र सरकार ने की जल्द रिहाई की मांग

International Desk | Maanas News

MSC Aries Ship Seized: म‍िड‍िल ईस्‍ट में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारत भी पूरी तरह से अलर्ट है. इस बीच ईरान की ओर से एक इजरायली शिप पर कब्‍जा कर लि‍या गया ज‍िसने भारत के ल‍िए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर दी है. इस श‍िप पर सवार 25 सदस्यों में से 17 भारतीय नागर‍िक हैं. इस मामले में भारत, ईरान अधिकारियों के लगातार संपर्क में है. नई द‍िल्‍ली ने भारतीय नागर‍िकों को छुड़ाने के ल‍िए अपने राजनय‍िक चैनल के जर‍िए ईरान पर पूरा दवाब बनाया हुआ है.

समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों का कहना है क‍ि खाड़ी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से कब्‍जा किए गए श‍िप में 17 भारतीय सवार हैं. भारत अपने नागर‍िकों की सुरक्षा, सलामती के साथ-साथ जल्‍द रिहाई सुनिश्चित कराने के पहले से ही ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है. एक सूत्र का कहना है क‍ि “हमारी जानकारी में है क‍ि एक कार्गो श‍िप ‘एमएससी एरीज़’ पर ईरान ने कंट्रोल कर ल‍िया है.

सूत्रों का कहना है क‍ि भारतीय नागर‍िकों की सलामती के ल‍िए तेहरान और दिल्ली दोनों के बीच राजनयिक चैनलों के जर‍िये ईरानी अधिकारियों से संपर्क बनाया हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.