अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान, पंढेर बोले- शंभू बॉर्डर से ही बनाएंगे आगे रणनीति

0

अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान, पंढेर बोले- शंभू बॉर्डर से ही बनाएंगे आगे रणनीति

Breaking Desk | Maanas News

फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग पर आंदोलन कर रहे किसानों ने अगले दो दिनों तक आंदोलन रोकने का ऐलान किया है. किसानों ने कहा है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अगले दो दिनों तक किसान जस के तस बैठे रहेंगे. परसों फिर अपनी रणनीति बनाएंगे. बता दें कि बुधवार को किसान अपना ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन फिर से शुरू किया था. शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के खिलाफ आंसू गैस के गोले चलाए गये. उसके बाद शंभू बार्डर पर किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कल और परसों शांति रहेगी. हम नीति बनाएंगे. परसों सामने हम दोनों फोरमों की रणनीति आपके सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली कूच आंदोलन के स्टे का ऐलान किया है. अगले दो दिनों तक आगे ना बढ़ने का ऐलान किया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा सरकार ने खनौरी और शम्भू बार्डर पर बर्बरता की कारवाई किया है, जबकि हमने शातिपूर्ण प्रदर्शन किया है. कई जख्मी हैं. सरकार की बदनियती है. सरकार सीधा गोली चला रही है. एक किसान की मौत हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.